सिवनीमालवा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत नगर की नवीन प्राथमिक शाला गाड़ीरी मोहल्ला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली। बच्चे हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय” और “स्वतंत्रता दिवस अमर रहे” जैसे राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। तिरंगा यात्रा में प्रधान पाठक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर शामिल हुए।यात्रा गाड़री मोहल्ला से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस रोड ,जय स्तंभ चौक, होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में देशभक्ति का जोश और उल्लास देखने को मिला।
*🟢नवीन प्राथमिक शाला के नन्हे-मुन्नों ने तिरंगा यात्रा निकाल दी देशभक्ति की गूंज*
August 13, 2025
0