Type Here to Get Search Results !

Video

*चाईना वर्ल्ड स्पोर्ट्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए छात्र-छात्राओं का चयन*

 नर्मदापुरम। चाइना वर्ल्ड स्पोर्ट वालीबॉल टूर्नामेंट (15 वर्ष आयु समूह बालक बालिका) आयु वर्ग की चैंपियन शिप मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग शालेय दल की चयन प्रक्रिया संभागीय मुख्यालय के शासकीय कन्या उमावि विद्यालय नर्मदापुरम में आयोजित की गई।कार्यक्रम अनुसार 12एवं 13अगस्त 25को ट्रायल मैच शेड्यूल अनुसार  लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग से सयुक्त संचालक लोक शिक्षण शारीरिक शिक्षा विभाग भोपाल से आलोक कुमार खरे भी उपस्थित हुए ।सभी संभाग से आए हुए कोच मैनेजर, खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी  गई।माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम महाराष्ट्र पूना से संबंधित प्रकिया के बारे में जानकारी दी गई,।इस अवसर पर सयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम  डॉक्टर मनीष कुमार  ने  खरे  का पुष्पहार से स्वागत वंदन अभिनंदन किया संस्था की प्राचार्य  अर्चना मिश्रा ने  श्री खरे एवं  श्री वर्मा  का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत वंदन किया, कैंप की राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी अधिकारी वॉलीबॉल कोच  बख्तावर खान ने बताया है कि यह आयोजन इस खेल स्पर्धा के लिए मिल का पत्थर सिद्ध होगा यहां से चयनित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा में, खेलने का अवसर मिलेगा, कार्यालय के प्रभारी शारीरिक शिक्षा विभाग सहायक संचालक  गजेन्द्र कुमार सुराजिया ने कहा है कि यह आयोजन नगर के लिए, संभाग के लिए स्वर्णिम अवसर है, इस चयन प्रक्रिया में 8 बालक 8 बालिका एवं तीन तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.