सिवनीमालवा। स्वतंत्रता दिवस उत्सव और स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारासेल में तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली शासकीय स्कूल से प्रारंभ होकर पूरे ग्राम में निकाली गई, जिसमें देशभक्ति के नारे और स्वच्छता का संदेश गूंजता रहा।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बारासेल सरपंच लखन लाल काजले, ग्राम पंचायत पीपलगोटा सरपंच मालती बाई, सचिव संजय दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, शिक्षक व छात्र-।छात्राएं शामिल हुए।इसी क्रम में ग्राम पंचायत पीपलगोटा में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर देशभक्ति और स्वच्छता दोनों का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
*🔴👉ग्राम पंचायत बारासेल व पीपलगोटा में तिरंगा यात्रा व स्वच्छता रैली का आयोजन*
August 13, 2025
0