इटारसी।पथरौटा थाना क्षेत्र के तहत फोरलेन पर सात्विक ढाबे के पास बीती रात एक मोटरसायकल चालक सड़क पर बेठी गाय से टकरा गया।इस दौरान मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के अनुसार मृतक हम्माल का काम करता है।मृतक के पास से इस काम मे उपयोग आने वाला बोरा उठाने वाला हुक मिला है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
*🟢फोरलेन पर गाय से टकराया मोटर साइकिल चालक, मौके पर ही मौत*
August 21, 2025
0