Type Here to Get Search Results !

Video

राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 : समाजसेवियों और प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान समाजसेवियों और प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय सम्मान

 राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 : समाजसेवियों और प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान

 समाजसेवियों और प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय सम्मान


भोपाल। खुशी वेलफेयर समिति द्वारा 18 अगस्त को भोपाल के प्रतिष्ठित होटल ताज लेकफ्रंट में भव्य “राष्ट्रीय सम्मान  2025” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था  समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवी, डॉक्टर्स, इंफ्लुएंसर्स, शिक्षाविद, आर्टिस्ट्स, क्राउन होल्डर्स और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना।

 नेतृत्व और उद्देश्य

इस गरिमामयी समारोह का नेतृत्व नीलेश मालवीय एवं निकी मालवीय ने किया। दोनों ही वर्षों से देश-विदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और अनेक युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में कार्यरत हैं।उनका उद्देश्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को समाज में साकार करना और नई प्रेरणा देना।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिओम जातिया (भोपाल)डॉ. मनोज जी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वास कैलाश सारंग मंत्री मध्यप्रदेश शासन विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।

 क्राउन होल्डर्स और आर्टिस्ट्स की भागीदारी

समारोह की शोभा बढ़ाई मिस, मिसेज एवं मिस इंडिया क्राउन होल्डर टीम की सदस्याओं निमिषा सक्सेना, जागृति अग्रवाल, प्रिया तिवारी, निशा गर्ग, खुश्बू सोनी, डॉ. स्मृति, मानी सक्सेना ने।इसी के साथ कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट्स ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिनमें प्रमुख हैं। छत्तीसगढ़ से इंटरनेशनल आर्टिस्ट अनुराधा दुबे हिसार (पंजाब) से लाभ जीमहाराष्ट्र से एजुकेशन इंटरनेशनल आर्टिस्ट अल्का गोविंद भोपाल से बेस्ट इंटरनेशनल आर्टिस्ट किरण दुबे अन्य कलाकार पिंकी मथे, शनिका सोनी, बबली अहिरवार, निहारिका श्रीवास्तव, अनुराग राय 

 संगीत से हुआ उद्घाटन

समारोह का शुभारंभ भोपाल के ही संगीत की दुनिया के बादशाह, संगीतकार और निर्माता कृष्णा पंडित की विशेष प्रस्तुति से हुआ। उन्होंने खुशी वेलफेयर फाउंडेशन के गीत सम्मान की गाथा गाएं, भारत का मान बढ़ाएं”से पूरे कार्यक्रम को नई ऊर्जा दी।

युवाओं और समाजसेवियों की भव्य उपस्थिति

मंडीदीप से युवा नेता एवं समाजसेवी शुभम खटीक सहित देशभर से आए 350 से अधिक खुशी वेलफेयर समिति के सदस्य इस समारोह का हिस्सा बने और इसे भव्यता प्रदान की।

 प्रेरणादायी संदेश

इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि  जो लोग समाज में अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें सामने लाना और सम्मानित करना ही असली राष्ट्र निर्माण है।खुशी वेलफेयर समिति ने यह भी घोषणा की कि  “राष्ट्रीय सम्मान समारोह”हर वर्ष इसी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.