नर्मदापुरम। कोतवाली थाने के तहत मालाखेड़ी रोड पर स्थित इंद्रप्रस्थ कालोनी के पास शुक्रवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इतना ही टक्कर मारने के बाद कार बिजली के खंभे से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मंगलमय कालोनी निवासी दो युवक अपने पिताजी को कार ड्राइविंग सिखा रहे हैं।इस दौरान पहले तो कार चालक ने दो युवतीयो को जो कि स्कूटी पर सवार थी कोचिंग जा रही थी उन्हें टक्कर मारते मारते बचाया लेकिन उनकी स्कूटी स्लिप होकर गिर गई जिससे वे चोटिल हो गई।इसके बाद मॉर्निंग वॉक करने वाले एक व्यक्ति को टक्कर मारकर कार के बोनट से नीचे फेंक दिया ओर कार बिजली के खंभे से टकरा गया। घायल व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है।आगे की कारवाई की जा रही है।
*मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर*......*बिजली के खंभे से टकराई कार*
August 21, 2025
0