नर्मदापुरम/ संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार परियोजना नर्मदापुरम ग्रामीण में शारीरिक माप दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डहरिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री डहरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलें और बच्चों की उपस्थिति संपर्क ऐप एवं पोषण ट्रैकर ऐप में वास्तविक रूप से दर्ज की जाए। साथ ही प्रत्येक बच्चे का शारीरिक माप त्रुटि रहित तरीके से लिया जाए एवं उसकी सही प्रविष्टि पोषण ट्रैकर ऐप पर दर्ज की जाए, ताकि कुपोषण की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनिसेफ से प्रेम सिंह चौहान (प्रमुख मास्टर ट्रेनर) ने भी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र की पर्यवेक्षक श्रीमती आशा भदौरिया, श्रीमती आस्था शिवहरे, श्रीमती पूनम मौर्या एवं श्रीमती छवि यादव तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमती कुमारी माही मेहरा की उपस्थिति रही।
*🔴👉शारीरिक माप दिवस की तैयारी हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न*
July 06, 2025
0