नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रवादी विचारक और प्रखर नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर आज भाजपा युवा मोर्चा नगर मण्डल सिवनी मालवा द्वारा उनके प्रतिमा स्थल पर जाकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और उनके राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को याद किया। उपस्थित युवाओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सजग करना रहा।