Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉शिवपुर पुलिस की कार्रवाई, 10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार*

नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। जिले के पुलिस कप्तान डॉ गुरुकरण सिंह के दिशा निर्देशन में  एवं एसडीओपी सिवनीमालवा महेंद्र सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में  शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव और उनकी टीम दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपियों के पास से कुल 10 किलो ग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत 2.30 लाख रुपये आँकी गई है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर बाबरी गांव से करताना की ओर जाने वाले हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी विवेक यादव के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम गठित की गई और गब्बर ढाबा, बाबरी-शिवपुर मार्ग पर घेराबंदी की गई।थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल  से आते दिखे, जिन्हें रोका गया और मौके पर ही वैधानिक कार्यवाही करते हुए तलाशी ली गई। दोनों व्यक्तियों के पास से 10 किलोग्राम गांजा अनुमानित मूल्य ₹1,70,000, मोटरसाइकिल ₹50,000 एवं मोबाइल ₹10, 000बरामद किए गए।राजेश उर्फ लड्डू  निवासी ग्राम काल्याखेड़ी,  सिवनी मालवा,पुरुषोत्तम पिता मुंशीलाल कलम , निवासी दतवासा,  सिवनीमालवा को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 8/20 एंन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।संपूर्ण कार्यवाही में  शिवपुर के थाना प्रभारी विवेक यादव एवं उनकी टीम  प्रआर कृपाराम मीणा, आरक्षक अजय बावने, ओमप्रकाश जाट, दीपक प्रजापति, राहुल कौशल, राजकुमार एवं राहुल लखोरे का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.