नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग के गौरव और भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के अध्यक्ष, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का बैतूल प्रवास के दौरान नर्मदापुरम जिले के कार्यकर्ताओं ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने फोरलेन ब्रिज पर मां नर्मदा का पूजन कर कार्यकर्ताओं को श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने और अनुशासित रहने का संदेश दिया।इस अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने उत्साह का नया आयाम स्थापित किया। मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि नर्मदापुरम के साथ ही इटारसी एवं केसला मंडल के विभिन्न स्थानों पर भी प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल का स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में संभाग प्रभारी पंकज जोशी, जिला प्रभारी सीमा सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, प्रसन्ना हर्णे, मुकेश चंद्र मैना, पीयूष शर्मा, भरत सिंह राजपूत, संतोष पारीक, अखिलेश खंडेलवाल, प्रांशु राने, ज्योति चौरे, लोकेश तिवारी, दिनेश तिवारी, विवेक गौर, संदेश पुरोहित, योगेन्द्र राजपूत, अर्चना पुरोहित, दीपक महालहा, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, रूपेश राजपूत, गोकुल पटेल, राहुल चौरे, मयंक मेहतो, गजेन्द्र चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, राहुल सोलंकी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*🔴👉 जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री खण्डेलवाल का स्वागत किया*
July 06, 2025
0