Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉कार और तूफान गाड़ी की जोरदार भिंडत*......*🔴👉9 लोग घायल*

नर्मदापुरम । पिपरिया स्टेट हाईवे पर सुमित्रा पब्लिक स्कूल के पास कार और तूफान गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 को गंभीर हालत में नर्मदापुरम रेफर किया गया है।माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी पवन सोनी और नितिशा मिश्रा कार (UP 93 BD- 0982) से पचमढ़ी घूमने जा रहे थे। इसी दौरान सेमरी हरचंद के शुभम अग्रवाल और भावना अग्रवाल की तूफान गाड़ी से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तूफान गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। घायलों में 5 लोग सेमरी हरचंद और 4 लोग यूपी झांसी के रहने वाले हैं। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को पहले माखननगर और फिर गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.