नर्मदापुरम। मालाखेड़ी रोड कलेक्टर बंगले के समाने स्थित वी आई पी कालोनी रुद्र इनक्लेव में कुछ रसूखदार बकायादारों के कारण कालोनी कि देख रेख के लिये बनीं समिति को जिम्मेदारो ने अचानक भंग कर कालोनी वासियों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसा दिया। बताया जा रहा है की समिति में पदाधिकारियों के बीच तालमेल नही बैठने ओर कुछ रसूखदारो के द्वारा समय पर कालोनी मेंटिनेंस का पैसा नहीं देने के कारण कालोनी के अन्य लोगो को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जो लोग नियमित कालोनी के मेंटिनेंस का भुगतान कर रहे है उनको भी पेयजल से वंचित कर दिया गया। जबकि नियमानुसार समिति को उन लोगों को नोटिस जारी करना चाहिए था जो समय पर कालोनी मेंटिनेंस का भुगतान नहीं कर है। उसके बाद सिर्फ़ उन्हीं लोगों को कालोनी कि अन्य मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करना था। लेकिन यहां समिति के जिम्मेदारो ने नियमों को दरकिनार कर कालोनी के सभी लोगों को मूलभूत सुविधा पानी से वंचित कर दिया।जो कि विधि के विरुद्ध है। बताया जा रहा है कि समिति भंग करने के बाद बकायादारो की एक सूची भी जारी की गई है जिसमें सभी के नामों के आगे बकाया राशि का लेख भी किया गया है।
*🟢👉नर्मदापुरम की वीआईपी रुद्र कालोनीवासी पानी को तरसे*........*🔴👉कालोनी कि समिति भंग कर जिम्मेदारो ने पानी सप्लाई की बंद*
July 01, 2025
0