नर्मदापुरम/इटारसी। सामान्य वनमण्डल के इटारसी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले बाग देव के जंगल में दो माह पहले शिकारियों ने चीतल का अवैध शिकार किया था।इस मामले में 4 आरोपी थे। जिनमें से एक आरोपी विनोद बाबूलाल को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।तत्संबंध में डीएफओ मयंक गुर्जर ने बताया कि अन्य तीन आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी महेन्द्र गौर ओर उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। रेंजर महेंद्र गौर का कहना है कि फरार आरोपी अशोक,लिखीराम, सहित रघुवीर कोरकू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कारवाही की गई है।
*🔴👉बागदेव के जंगल में अवैध शिकार करने वाले फरार तीन आरोपी गिरफ्तार*
July 02, 2025
0