Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴भाजपा नेता के ढाबे पर गोली चलाने वाला फरार कुख्यात आरोपी गिरफ्तार*....... *🟢आरोपी पर था 30 हज़ार का इनाम* *🔴इंदौर से गिरफ्तार*


नर्मदापुरम/पिपरिया। विगत दिनों पूर्व पिपरिया का कूख्यात बदमाश रज्जू पूर्वीया ने भाजपा नेता नन्नू महाराज के ढाबे मे जाकर ढाबा संचालक नरसिंग रावत से पहले अडीबाज़ी की जब बात नहीं बनी त्तो रिवॉल्वर निकालकर धमकाया और बाद में  फायर कर दहशत फैलाकर फरार हो गया।इस आरोपी के ऊपर जिला पुलिस विभाग ने तीस हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। ज्ञात हो की आरोपी सजायाप्ता है जो की फरार चल रहा था फरारी के दौरान ही इसके द्वारा  फायर की घटना को अंजाम दिया गया था इस मामले मे मगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व पुलिस टीम ने इंदौर जाकर उस वक़्त धर दबोचा जब आरोपी ऑटो से मैहर भागने की फ़िराक़ मे था। बाहरहाल पिपरिया पुलिस ने आरोपी को इंदौर गिरफ्तार कर नर्मदापुरम ले आई है जहाँ इससे पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.