Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴राधा कृष्ण राम जानकी मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया*

नर्मदापुरम। मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित ग्राम डोंगरवाड़ा में स्थित राधा कृष्ण राम जानकी मंदिर में परम्परागत रूप से नागपंचमी पर होने वाले रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान महेश चौकसे, सौ .रीना चौकसे के साथ ग्रामवासियों और गणमान्य लोगों ने धर्माचार्य सोमेश परसाई के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक किया। भगवान का हर-हर महादेव के जयकारे के मध्य रुद्राभिषेक किया गया भगवान की संगीतमय स्तुतियों का गान किया गया तत्पश्चात भगवान का सुंदर श्रृंगार किया गया ।इसके बाद भगवान की दिव्य आरती की गई ।संगीतमय रुद्राभिषेक में आचार्य श्री परसाई ने वेद मंत्रों की व्याख्या की रुद्राष्टाध्यायी के अध्याय की व्याख्या करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि भगवान औघड़दानी है उनसे मांगने की आवश्यकता नही होते वे बिना मांगे ही सबकुछ प्रदान कर देते है । सरपंच माखन कीर ने बताया कि आयोजन का ये 14 वा वर्ष था जिसमें  समस्त ग्रामवासियों ने रुद्राभिषेक में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया। रुद्राभिषेक में प्रमुख रूप से 
जगन्नाथ मंदिर के अर्चक बाबा प्रसाद जी, अरुण शर्मा, राहुल सोलंकी, गोकुल पटेल, सागर शिवहरे, अर्पित मालवीय, गीता चौकसे, आयुष चौकसे, , ब्रजेश मिश्रा, राजा अदालिया, राजेश पटेरिया, संतोष साहू, राजेंद्र ठाकुर, शैलेन्द्र कौरव, शैलेन्द्र चौकसे, साहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.