नर्मदापुरम।प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नर्मदापुरम जिले में सभी विकासखण्डों में टीबी स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें संभावित टीबी मरीजों की चेस्ट एक्सरा एवं नॉट मशीन से जाँच की जा रही है ।जिले को इस वित्तीय वर्ष में 306000 लोगों की जाँच का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है। जिले में अब तक 54986 लोगों की टीबी की स्कीनिंग टीबी स्टॉफ, सीएचओ एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा की जा चुकी है सोमवार को जिला क्षय केन्द्र में 10 टीबी मरीजों को डीपीएम कविता भोई द्वारा फूड बास्केट प्रदान की गई ।इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी,डॉ संजय पुरोहित एमओडीटीसी, विशेष दुबे डीपीसी, हेमन्त अग्रवाल, श्याम वर्मा, चंदा शेख, वर्षा शर्मा सहित एनएचएम कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत केन्द्रीय जेलों, छात्रावासों, रेन बसेरा एवं अन्य स्लिम क्षेत्रों में टीबी स्क्रीनिंग शिविर लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। जिले में अब तक 158 निक्षय मित्र बनाये जा चुके है जिनके द्वारा टीबी मरीजों को स्वेच्छिक फूड बास्केट वितरण की जा रही है एवं भारत सरकार निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को 1000 रूप्ये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से इलाज पूर्ण होने तक दिये जा रहे हैं। कलेक्टर सोनिया मीना एवं सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग नागरिक ,सभी डायबिटिक मरीज, सभी धूम्रपान वाले नागरिक, पुराने टीबी मरीज के संपर्कित व्यक्ति जिनका बीएमओ 18 से कम है, साथ ही टीबी के लक्षण जैसे सर्दी जुकाम खाँसी वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में जाकर टीबी की स्कीनिंग निःशुल्क करायें ।
*🟢प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत,10 टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान*
July 29, 2025
0