सिवनीमालवा। श्रावण माह की पावन बेला में नगर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब सोमवार को बाबा विश्वधाम की भव्य शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। यह दिव्य यात्रा गायत्री मंदिर के सामने से प्रारंभ होकर शीतला माता मंदिर, कल्लू चौक, गांधी चौक, नर्मदा मंदिर चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली।इस शाही सवारी में भगवान महाकाल को रथ पर भव्य रूप से विराजित किया गया। बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण करते हुए “हर हर महादेव” और “जय महाकाल” के गगनभेदी जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगर वासियों ने उज्जैन की परंपरा की तर्ज पर निकाली गई इस यात्रा में बढ़- चढ़कर भाग लिया। जगह-जगह फूल, मिठाई, फल व दूध अर्पित कर भगवान का पूजन-अभिषेक किया।सवारी सावन और भादौ मास में विशेष रूप से निकाली जाती है, जिसमें भादौ के दूसरे सोमवार को यह विशेष भव्य यात्रा संपन्न होती है। इस वर्ष भी यह परंपरा हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ निभाई गई। जिसमें नगर के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।इस आयोजन में नगर के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक संगठनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*🔴बाबा विश्वधाम की भव्य शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकली,* .......*“🟢हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा नगर*
July 29, 2025
0