नर्मदापुरम। सोहागपुर में एक किसान के खेत में धान रोपने छिंदवाड़ा जिले के तामिया भूरा भगत के रहने वाले लगभग 10 महिला पुरुष यहां आए। अकोला टोला थाना सोहागपुर में मलखान सिंह अहिरवार के यहां लगभग 84 हजार रुपए का मजदूरी इनकी बनी। खेत मालिक के द्वारा मजदूरों को पैसा पूरा नहीं दिए जाने पर मजदूरों ने अकोला निवासी मलखान सिंह की शिकायत थाना सोहागपुर में कर दी। शिकायतकर्ता
तेजलाल, सुमरती बाई, सविता, बबीता अंजली बाई अन्य मजदूरों ने मजदूरी का पैसा दिलाने के लिए पुलिस से निवेदन किया। मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सभी महिला पुरुष मजदूरों की बात को थाने में सुना गया ।इसके बाद मलखान सिंह को बुलाया गया मजदूरी के लगभग 84 हजार रुपए का हिसाब पूछा गया 84000 का हिसाब पूरा सही पाए जाने पर शेष बचे 14,200 रुपए नगद मजदूरों को वापस सोहागपुर पुलिस के द्वारा दिलाए गए हैं ।मलखान सिंह निवासीय अकोला को हिदायत दी गई है कि आगे से मजदूरी के पैसे ना रोके। इस कार्य में थाना प्रभारी सोहागपुर उषा मरावी , उप निरीक्षक मेघा उदेनिया, सहायक उप निरीक्षक गणेश राय, प्रधान आरक्षक के.के. ठाकुर सहित अन्य स्टाफ का मजदूरी के पैसे दिलाने में सराहनीय योगदान रहा ।