नर्मदापुरम।स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नर्मदापुरम के छात्र प्रणद कावरे ने अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेज़ी ओलंपियाड (IEO) और राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की है।प्रणद ने IEO के लेवल-2 में जोनल स्तर पर 32वीं रैंक हासिल कर अंग्रेज़ी विषय में अपनी उत्कृष्टता साबित की। वहीं, राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) के लेवल-2 में उन्होंने देशभर में 5वीं रैंक प्राप्त कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और उनके सहपाठियों ने इस उपलब्धि पर प्रणद को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थी प्रणद कावरे की यह सफलता अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा प्रदान करेगी।
*🔴👉प्रणद कावरे ने ओलंपियाड में मचाई धूम, राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में पाया 5वां स्थान*
March 24, 2025
0