नर्मदापुरम। शहर में ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लाल रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरू की गई है।इसकी शुरुआत कृषि उपज मंडी से की गई है.।ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के बाद उम्मीद है कि हादसों में कमी आएगी।यातायात पुलिस नर्मदापुरम ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरू की है. इसी कड़ी में आज नर्मदापुरम मंडी में यातायात पुलिस की टीम ने 45 ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई की. हालांकि मंडी में इससे बहुत अधिक ट्रॉलियां खड़ी थी, जो कि तौल करवा रही थी, जिसकी वजह से बाकी ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगाई जा सकी।मंडी में बिक्री हेतु फसल की आवक प्रारंभ हो चुकी है अतः मंडी में ही हर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है. इस कार्य में यातायात पुलिस का मंडी प्रशासन सहयोग कर रहा है उनके द्वारा किसान की मदद कर, उसे संभावित हादसों से आगाह करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।मंडी में ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरू होने से साथ साथ यातायात पुलिस ने किसानों को इसके फायदे और नियमों के बारे में जागरूक कियाइस अभियान को और विस्तृत स्वरूप देने के लिए थाना प्रभारी गण और प्रभारी यातायात इटारसी और पिपरिया को भी निर्देश दिए गए हैं ताकि वृहत स्तर पर यह अभियान चल सके और ट्रालियों में रेडियम न लगे होने से हो सकने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की पहल की जा सके
*🔴👉 यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया*
March 24, 2025
0