नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश हैंडबॉल संघ द्वारा अशोकनगर में आयोजित हो रही 47 वी मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में नर्मदापुरम ने भी भाग लिया यह प्रतियोगिता 24 से 26 मार्च को अशोकनगर में आयोजित की गई है ।नर्मदापुरम टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है वह है सत्यम शर्मा (कप्तान), रुपेश पाल (उप कप्तान), देवेंद्र, पीयूष , अरुण, सोमेश शर्मा, वंश ,संदीप , प्रमोद, शेखर, प्रशांत, शरद ,आयुष, सुमित यह सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री एक्सीलेंस नर्मदा महाविद्यालय के हैं यह खिलाड़ी नियमित रूप से कोच स्नेहा दुबे की अगवानी में नर्मदा कॉलेज में अभ्यास कर रहे थे जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम में चयनित होंगे वह बिहार में भारतीय हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे इस गौरव अवसर पर नर्मदापुरम हैंडबॉल संघ के संयोजक श्री अरुण शर्मा जी, नर्मदा महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. रामकुमार चौकसे ,क्रीडा प्रभारी डॉ. महेश मानकर, नर्मदापुरम हैंडबॉल संघ की सचिव एवं कोच स्नेहा दुबे ने सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और पूरे जोश के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन किया यह सभी खिलाड़ी 23 मार्च को कोच स्नेहा दुबे और मैनेजर राहुल साहू के साथ अशोकनगर के लिए नर्मदा पुरम से रवानगी लेंगे
*🔴👉47 वी राज्यस्तरीय जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में नर्मदापुरम टीम ने लिया भाग*..... *🔴👉जिसमें नर्मदा कॉलेज के खिलाड़ियों ने की बढ़ चढ़कर भागीदारी*
March 24, 2025
0