Type Here to Get Search Results !

Video

*🟣👉मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना*.......*🟣👉कृषि उपज मंडी में आयोजित सम्मेलन के दौरान 37 जोडे बंधे परिणय सूत्र में*

नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत द्वारा नर्मदापुरम मंडी प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 37 नव दंपतियों के जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह के उपरांत प्रत्येक जोड़े को 49 हजार रुपये की सामग्री प्रदान की गई, इसके साथ ही आयोजन समिति को प्रति जोड़े ए 6 हजार रुपये का की राशि भी दी गई। इस दौरान धूमधाम से विवाह हेतु आए सभी वरों की बारात भी निकाली गई।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत नर्मदापुरम में कुल 39 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें नया विनोरा समनापुर निवासी अंजलि ठाकुर का विवाह नया विनोरा पो. चोका निवासी विजय कुमार के साथ संपन्न हुआ। इसी प्रकार ग्राम बहोडी जवनखेड़ी निवासी दुर्गाबाई मेहरा का विवाह लहारपुर भोपाल निवासी सुनील मेहरा के साथ, बोरखेड़ा केसला निवासी सोनम का विवाह ग्राम पंचायत सावलखेड़ा निवासी कृष्‍ण अवतार के साथ, अविंदा वाद, इछावर निवासी राखी का विवाह ग्राम खारी गोहरगंज निवासी रोहित गौर के साथ, ग्राम रायपुर नर्मदापुरम निवासी शिवानी मेहरा का विवाह डोंगरवाड़ा निवासी संजय मेहरा के साथ, रसूलिया नर्मदापुरम निवासी राखी बिन्‍डोरिया का विवाह नर्मदापुरम निवासी रमेश धनवारे के साथ, ग्राम डोंगरवाड़ा होशंगाबाद निवासी दीपाली हरियाले का विवाह नर्मदापुरम निवासी पीयूष कटारे के साथ, टचपुरा,टिमरनी निवासी कुसुमलता का विवाह छोला रोड़ भोपाल निवासी राहुल लोमारे के साथ, ढोहरा,मोहार,भोरा निवासी मनीषा उईके का विवाह किशनपाटा निवासी नरेन्‍द्र गौड़ के साथ, कजली,सिवनीमालवा निवासी निकिता का विवाह रामबोर,टिमरनी निवासी बलराम कीर के साथ, रायपुर निवासी वंदना सैनी का विवाह पांचौर निवासी कमल सैनी के साथ, पर्रादेह निवासी नेहा मेहरा का विवाह देहरी, चंदवाड़ सिवनी मालवा निवासी अनिल कुमार के साथ, भंडरिया खण्‍डवा निवासी चेतना सोलंकी का विवाह सेल्‍दा माल निवासी अनिल कटारे के साथ, नगरपालिका नर्मदापुरम निवासी रमा सोनी का विवाह इटारसी निवासी भागचंद्र सोनी के साथ, आंखमउ, बाबई निवासी प्रिया अहिरवार का विवाह निमसाडिया निवासी राजेश अहिरवार के साथ, मेहरागांव, होशंगााबाद निवासी अर्चना बिलिया का विवाह गुनौरा निवासी वीरेश मेहरा के साथ, सांवलखेडा निवासी आरती का विवाह बमूरिया निवासी अजय केवट के साथ, ग्‍वालटोली निवासी सुरभि सराठे का विवाह अम्‍बेडकर वार्ड निवासी शिव सराठे के साथ, अमलवाडा, नसरूल्‍लागंज निवासी प्राची कीर का विवाह शारदा नगर, औबेदुल्‍लागंज निवासी रोहित कीर के साथ, रायपुर, नर्मदापुरम निवासी आरती कहार का विवाह चारगांव निवासी दिनेश कहार के साथ, खोजनपुर, डोगरवाडा निवासी भूमिका कमरीश का विवाह संजय नगर निवासी जय बुंदेला के साथ, बालागांव, नसरूल्‍लागंज निवासी स्‍वाति का विवाह सिगौन निवासी अजय केवट के साथ, डोलरिया निवासी अनीता कुशवाह का विवाह हीरापुर निवासी राम सांखला के साथ, रैसलपुर निवासी अंजलि का विवाह इटारसी निवासी विनोद मालवीय के साथ, सेमलपुरा, शाहपुर निवासी बंसती का विवाह बुनकाढाना निवासी बुधराम के साथ, रेउगांव बुधनी निवासी मनीषा का विवाह बुधनी निवासी नितेश पवार के साथ, मोरपानी केसला निवासी गीता का विवाह छिंदीखापा, चिचोली निवासी अनिल के साथ, डोगरवाडा निवासी पिंकी केवट का विवाह खेडल निवासी सत्‍यम मीना के साथ, सनखेडा, केसला निवासी क्षमा कहार का विवाह रायपुर निवासी ओम प्रकाश कहार के साथ, नर्मदापुरम निवासी राधा मेहरा का विवाह श्‍यामुगांव निवासी रोहित कुमार के साथ, पालनपुर निवासी सुहानी का विवाह जतरा पणव निवासी रितिक सिरवैया के साथ, पनागर चिचली निवासी गीता कीर का विवाह बरंडुआ निवासी पवन दायमा के साथ, डोगरवाडा निवासी मुस्‍कान का विवाह विकौर माखननगर निवासी कैलाश निमोदा के साथ, ग्‍वाडिया, बुधनी निवासी रागिनी का विवाह पामली निवासी हरप्रसाद केवट के साथ, कांसखेडा, बाबई निवासी सोनम मालवीय का विवाह इटारसी निवासी बंसत के साथ, गुनौरा होशंगाबाद निवासी काजल मेहरा का विवाह झालौन निवासी प्रमोद मेहरा के साथ, नर्मदापुरम निवासी महक चौहान का विवाह नर्मदापुरम निवासी आदित्‍य कछावे के साथ, नर्मदापुरम निवासी शिवानी जाटव का विवाह नर्मदापुरम निवासी गिरीश जाटव के साथ, डोगरवाडा निवासी देवकी मेहरा का विवाह पतलई खुर्द निवासी कैलाश मेहरा के साथ सम्‍पन्‍न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.