नर्मदापुरम/इटारसी। केसला ब्लॉक के जमानी सेक्टर के पीपलढाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कल्पना बडनेकर एं एन एम उपासना वर्मा आशा विमला बडकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूजा साराने राजकुमारी यादव सहायिका माधुरी रुक्मणि साहित ग्राम की बालिका एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
*🟣👉केसला ब्लॉक के जमानी सेक्टर के पीपलढाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन*
February 04, 2025
0