नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह सुनिश्चित करेंगे की बोरवेल एवं नलकूपों के गड्डे खुले ना रहे इसमे लोगों के गिरने से दुर्घटना हो सकती है। इसकी रोकथाम एवं सुरक्षा के लिए अधिनियम 2024 तथा इन नियमों को विनियमित करने हेतु नियमों के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश जारी करें और सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देश जारी करें कि खुले गड्ढों के प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि खुले बोर एवं हैंडपंप के गड्ढों को ढक कर रखने के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करना भी सुनिश्चित किया जाए। तत संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए कि वह गडडो को ढककर रखें अन्यथा दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। गड्डे खुले छोड़ने वालों पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाए।कमिश्नर ने संभाग के तीनों जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के टीके लगाने के लिए अधिक से अधिक लक्ष्य का निर्धारण करें और तत संबंध में आवश्यक फंड की भी व्यवस्था करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की इस सप्ताह सभी कलेक्टर कार्य योजना बनाकर शिविर लगाकर टीकाकरण का कार्य करें।कमिश्नर को जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की गई थी उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हैं कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अवैध अतिक्रमण पर प्रभावशील कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहे एवं कहीं से भी अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच कर तत्काल अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा करते हुए कमिश्नर श्री तिवारी ने अब तक हुई प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान के अंतर्गत लगाए गए पेड़ों के साथ द्वितीय एवं तृतीय फोटो पोर्टल में प्राथमिकता से अपलोड की जाए। वर्तमान में द्वितीय एवं तृतीय फोटो अपलोड करने की संख्या काफी कम है। कमिश्नर ने संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। राजस्व प्रकरण की समीक्षा करते हुए कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की अभियान चले या ना चले लेकिन राजस्व के प्रकरण नियमित रूप से निराकृत होते रहे और इसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जाए। लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने समय सीमा से बाहर हो रहे प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए की समय सीमा में प्रकरण निराकृत न करने वाले नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार पर कार्रवाई करते हुए पेनल्टी अधिरोपित की जाए।कमिश्नर ने मत्स्य पालको एवं पशु पालकों को जारी होने वाले किसान क्रेडिट कार्ड में अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ प्रकरण में सत्यापन की आवश्यकता है। सभी कलेक्टर्स सत्यापन अवश्य कर ले की सूची अनुसार हितग्राहियों को हित लाभ प्राप्त हुए हैं कि नहीं।जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक-एक ग्राम पंचायत पर वर्क करें एवं ग्राम पंचायत को निर्देश जारी करें कि नल जल योजना हैंडोवर लेते समय पूर्ण हो चुकी नल जल योजना ही हैंडोवर ले। कमिश्नर ने कहा कि इसके पश्चात भी है नल जल योजना का मेंटेनेंस खर्च एवं बिजली पंप ऑपरेटर मैकेनिक आदि के खर्च का भी आकलन कर लें। कमिश्नर ने कहा कि नल जल योजना की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता न किया जाए।कमिश्नर ने ई ऑफिस की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की फरवरी माह के अंत तक ई ऑफिस सिस्टम सभी ऑफिस में प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी कर्मचारियों की ईमेल आईडी भी बना ली जाए एवं ईऑफिस का प्रशिक्षण भी कर्मचारी को दिया जाए।वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, बैतूल के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत सिंह, नर्मदापुरम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एस रावत ऑनलाइन उपस्थित रहे।
*👉🟣बोरवेल एवं नलकूप के गड्ढों को खुला ना छोड़ें, ऐसा करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए -कमिश्नर श्री तिवारी*......*🟣👉अधिक से अधिक लक्ष्य लेकर सर्वाइकल कैंसर के बचाव के टीके बालिकाओं को लगाए जाएं*
February 04, 2025
0