Type Here to Get Search Results !

Video

*⭐👉उत्साह के साथ मनाया 89 बां बसंत पंचमी महोत्सव*

 नर्मदापुरम।श्रीगौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन नर्मदापुरम द्वारा प्राचीन परंपरागत उत्सव 89 बाँ बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। उत्सव का प्रारंभ भगवान विश्वकर्मा एवं श्री राधा कृष्ण की महा आरती से हुआ। महाआरती के उपरांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह खंडवा नगर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा पार्षद नयना सोनी पार्षद पूजा मालवीय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मालवीय सम्मिलित हुए। मेधावी छात्रों का किया सम्मान 
कार्यक्रम के संचालक जितेन्द्र मालवीय ने बताया कि 89 वें बसंत उत्सव में संगठन ने समाज के मेधावी छात्रों तनवी मालवीय,वैदिक मालवीय अथर्व मालवीय, सिमरन मालवीय, इशिका मालवीय , नयन मालवीय का पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों के द्वारा स्वागत किया। श्रीमति पूजा मुकेश मालवीय को राष्ट्रीय विभागीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हेतु समाज संगठन द्वारा सम्मानित किए गया। मालवीय श्रीगौड ब्राह्मण समाज महासभा समिति सम्पूर्ण भारत द्वारा श्रीमति पूजा मुकेश मालवीय महिला मंडल अध्यक्ष, प्रेम नारायण मालवीय इटारसी अध्यक्ष एवं राजेंद्र मालवीय भगत जी नर्मदापुरम अध्यक्ष को समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से अपने योगदान हेतु समाज रत्न सम्मान प्रदान किया गया।अतिथियों का स्वागत भाषण पूजा मालवीय द्वारा दिया गया। सांसद श्रीमति माया नारोलिया,विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह अनिल विश्वकर्मा, अर्जुन मालवीय, राजेंद्र मालवीय भगत, प्रेम नारायण मालवीय परमानंद मालवीय, अमित मालवीय, शशिकांत मालवीय ने समाज के प्राचीन परंपरागत हेतु अपनी अपनी बात रखी। उपस्थित समाज का आभार महामंत्री अनीष मालवीय द्वारा प्रकट किया गया।
बसंत पंचमी के दो दिवसीय आयोजन प्रथम दिवस बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें फैंसी ड्रेस रंगोली
चम्मच दौड़ तथा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में प्रिशा मालवीय, अभिनव मालवीय, आर्य दीवान, अथर्व मालवीय , वैदिक मालवीय ने प्रथम, प्रयांश, स्वरा, आर्य, मनन, वेदांश, इशिका, अक्षत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया!प्रतियोगिता में शिवांश, आकाश, प्रथमेश, मयंक, साक्षी, प्रांजलि, प्रांश एवं अन्य बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के उपरांत समस्त उपस्थित बच्चों को पारितोषित पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजन में राजेन्द्र मालवीय भगत अध्यक्ष स्थानीय संगठन, श्रीमति पूजा मालवीय अध्यक्ष महिला मंडल, संरक्षक ठेकेदार सुरेश कुमार मालवीय, महासभा अध्यक्ष श्री अर्जुन मालवीय, लखन प्रसाद मालवीय, अनीष मालवीय, अनिल मालवीय, जितेन्द्र मालवीय, अमित मालवीय, रमेश चंद्र मालवीय,जगदीश मालवीय, माखन मालवीय, परमानंद मालवीय, लक्ष्मीनारायण मालवीय, विष्णु प्रसाद, गोविंद मालवीय, कौशल प्रसाद मालवीय, शशांक मालवीय आलोक मालवीय , विशाल, प्यारेलाल, राजू मालवीय, सोनू मालवीय, नीता लखन प्रसाद, भारती मालवीय, नेहा (पत्रकार), मेघा मालवीय, राधा मालवीय, सीमा मालवीय, संध्या मालवीय, बेला मालवीय, मना मालवीय, सुधा मालवीय, उषा मालवीय, राजेश्वरी मालवीय, वंदना मालवीय, ज्योति मालवीय, सरोज मालवीय, प्रियंका मालवीय, शशांक मालवीय जितेन्द्र मालवीय, जय प्रकाश जीवनलाल, संजीव मालवीय, बनवारी लाल, मुरारी लाल, राजेश मालवीय,  नवीन दीवान, रितेश मालवीय, शैलेश मालवीय, तुकाराम मालवीय, कौशल प्रसाद एवं हजारों की संख्या में सामाजिक जन मातृ शक्ति उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.