नर्मदापुरम। पूरी लगन व मेहनत से कुछ प्राप्त करने का जज़्बा अगर मन में हो तो लक्ष्य प्राप्ति पूर्ण संभव है। इस वाक्यांश को सच करते हुए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने कठिन तप व मेहनत के बल पर नेशनल लेवल के कराते महाकुंभ में गोल्ड मेडल अपने नाम किए।ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में नेशनल लेवल के कराते महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के तीन छात्र अथर्व शर्मा (कक्षा 6 ), हिमांशु राय (कक्षा 6),आर्या मालवीय (कक्षा 8) ने अपना हुनर दिखाया। इससे पहले इंदौर में होने वाले स्टेट लेवल कराटे कॉम्पीटीशन में जीत हासिल करते हुए ये सभी नेशनल लेवल कॉम्पीटीशन में पहुँचे थे। लगभग 3000 खिलाड़ियों में से अपना स्थान सुरक्षित रखते हुए लगातार प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में बढ़त हासिल कर इस महाकुंभ में तीनों विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए। स्कूल कराटे कोच रवि साहू ने महाकुंभ के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि ये सभी विद्यार्थी इस सफलता के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्वयं को तैयार कर रहे हैं। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए स्कूल डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी, प्रिंसिपल श्रीमती मोना चटर्जी एवं स्कूल के शिक्षकों द्वारा हार्दिक बधाइयाँ दी गई तथा अगले चरण में होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
*🌈💫कराटे महाकुंभ में तीन नेशनल गोल्ड मेडल स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नाम*
October 25, 2024
0