Type Here to Get Search Results !

Video

*🧲💫इटारसी रेलवे स्टेशन का 30.55 करोड़ रुपये की लागत से होगा उन्नयन*

 नर्मदापुरम/ इटारसी रेलवे स्टेशन का व्यापक पुनर्विकास कार्य "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत लगभग 30.55 करोड़ रुपये की लागत से तेजी से किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और स्टेशन के समग्र अनुभव को उन्नत करना है। अब तक, स्टेशन के आधे से अधिक कार्य पूरे हो चुके हैं, और शेष कार्य इस वर्ष के अंत तक समाप्त होने की संभावना है। इसके बाद, इटारसी रेलवे स्टेशन को एक आदर्श और आधुनिक यात्री केंद्र के रूप में देखा जाएगा।रेल मंत्रालय की दूरदर्शी पहल के अंतर्गत, इस उन्नयन का मुख्य उद्देश्य स्टेशन की आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करना और इसे यात्री अनुभव के लिहाज से विश्वस्तरीय बनाना है। इसके साथ ही, स्टेशन की सांस्कृतिक और कलात्मक धरोहर को संरक्षित रखते हुए इसकी संरचना को आधुनिक सुविधाओं के साथ एकीकृत किया जा रहा है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख कार्य किए जा रहे हैं: स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्वों का समावेश करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण।स्टेशन के अग्रभाग और सर्कुलेटिंग एरिया का पुनर्विकास, साथ ही द्वितीय प्रवेश द्वार और आगमन/प्रस्थान भवन का नवीनीकरण।आवागमन की सुविधा के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग क्षेत्र, और सुगम यातायात के प्रावधान।  दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं, जैसे दिव्यांग शौचालय, रैंप और अन्य आवश्यक संसाधन।यात्रियों की सुविधा के लिए चौड़े फुट ओवर ब्रिज, हाई लेवल प्लेटफार्म, बेहतर सतह, कवर शेड, प्रतीक्षालय और शौचालय, अत्याधुनिक फर्नीचर, स्टैंडर्ड साइन बोर्ड, पर्यटक सुविधा काउंटर, पेयजल व्यवस्था, टिकटिंग काउंटर, फ़ूड स्टॉल, चार्जिंग प्वाइंट और सहायता बूथ जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।  उल्लेखनीय है कि "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत भारतीय रेलवे के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जा रहा है। भोपाल मंडल में भी इस योजना के तहत 15 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य जारी है, जिनमें इटारसी स्टेशन का उन्नयन प्रमुख है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.