Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫राजस्व व पुलिस टीम की सयुक्त कार्यवाहीं, रहवासी इलाके से 3 लाख 62 हजार रुपये के अवैध फटाखे जप्त*


नर्मदापुरम/इटारसीं।  जिलें के पुलिस कप्तान डाक्टर गुरकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे  एवं  ए एस पी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एसडीओपी  महेन्दसिह चौहान के के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिह बुंदेला एव तहसीलदार इटारसी सुनिता साहनी व्दारा संयुक्त टीम बनाकर त्वरीत कार्यवाही करते हुए महर्षि नगर इटारसी के रहवासी क्षेत्र से 3 लाख 62 हजार रुपये के अवैध पटाखे जप्त कर अपराध पंजीबध्द किया गया है।बताया गया की महर्षि नगर इटारसी मे सागर चौरे व्दारा रहवासी इलाके मे अपने घर मे लापरवाही पुर्वक अवैध रुप से भारी मात्रा मे विस्फोटक पटाखो का भंडारण करके रखा गया था जिसे  राजस्व व पुलिस टीम व्दारा संयुक्त रूप से सागर चौरे के घर महर्षि नगर इटारसी में दबीश दी गयी। सागर चौरे व्दारा उसके घर जो कि रहवासी इलाका होकर काफी भीड-भाड वाला क्षेत्र है एवं घर मे लापरवाही पुर्वक विस्फोटक पटाखे रखने से कोई बडी घटना घटित होकर आमजन की जान को खतरा होने की पुर्ण संभावना थी। सागर चौरे से उक्त पटाखे घर मे रखने के संबंध मे पुछा गया जो उक्त पटाखो को घर मे रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। सागर चौरे के कब्जे से उसके घर से 11 कार्टुन मे छोटे बडे विस्फोटक पटाखे कुल कीमती 3 लाख 62 हजार रुपये के जप्त कर सागर पिता सत्यप्रकाश चौरे निवासी महर्षि नगर इटारसी के विरुध्द विस्फोटक अधिनियक के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है। 11 बडे कार्टुन मे छोटे बडे विस्फोटक फटाखे कुल कीमती 3 लाख 62 हजार रुपये है।इस करवाही मे तहसीलदार इटारसी श्रीमति सुनिता साहनी, थाना प्रभारी इटारसी गौरवसिंह बुंदेला, उनि राहुल पटेल, प्रआर, प्रदीप चौधरी, भागवेन्द्र परिहार, आरक्षक हरीश,डिगरशे, अविनाशी हरोडे, राजेश पंवार, गंजेन्द्र डडोरे एवं राजस्व टीम आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.