नर्मदापुरम।क्लेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन् मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण,विक्रय एवं निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत् आबकारी टीम ने
माखननगर के कुछबिंदिया मोहल्ला, आवास कॉलोनी एवं कसेरा मोहल्ला के साथ ग्राम बागरा तवा के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 1100 किलोग्राम अवैध महुआ लहान लावारिस अवस्था में बरामद कर नष्ट किया गया एवं 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है ।वहीं चार आरोपियों से लगभग 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए कार्रवाई में जप्त महुआ मदिरा एवं लहान की कीमत लगभग 1 लाख 15 हजार आकी गई है।वृत इटारसी क्षेत्र के सूरजगंज से 15 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 230 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया अनुमानित कीमत 26000/- रुपए वृत नर्मदापुरम ' अ दिनांक 22/10/ 2024' आबकारी टीम द्वारा मादरवाडा बी टी आईं क्षेत्र में 40 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 350 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गए जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹ 103000/- है मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत कुल 14 प्रकरण कायम किया गया| उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत नर्मदा पुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , कृष्ण कुमार पड़रिया आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे ,गणपति बोबडे प्रधान आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा, आबकारी आरक्षक दुर्गेश पथरिया योगेश कुमार एवं महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान था ।