नर्मदापुरम/ Hub for empowerment of women के अंतर्गत केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में महिला बंदियों को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिनांक 10.09. 2024 से 25.9.24 तक दिया गया। दिनांक 25 सितम्बर 2024 को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के समापन समारोह में डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में केन्द्रीय जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, उप जेल अधीक्षक प्रहलाद बरखडे, जेलर हितेश बाडया, वन स्टाप सेटर प्रशासक प्रतिभा बाजपेयी, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षिका नीलिमा बाथरे, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा उपस्थिति थी।
*💫🌈केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में महिला बंदियों को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का हुआ समापन*
September 26, 2024
0