Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈बिना स्टॉपेज सवारी उतार रही 6 बसे जप्त हुई*

नर्मदापुरम/ सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यो द्वारा तय निर्णय अनुसार तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में जांच टीम द्वारा नर्मदापुरम शहर के विभिन्न मार्गो पर बिना स्टापेज रुककर सवारी उतार तथा बैठा रही बसों को जप्त किया गया। कुल 6 बसों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। उक्‍त बसों पर चालानी तथा परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। इस बड़ी कार्यवाही से सभी बस संचालकों में हड़कंप मच गया तथा सभी बसे निर्धारित स्थान से ही सवारी भरने लगी। सभी बसों को आरटीओ कार्यालय में जप्त कर खड़ा करवाया गया, जिन पर चालानी अथवा परमिट निरस्त की कार्यवाही की जा रही है। आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि बस संचालकों को पहले ही शहर में निर्धारित बस स्टापेज की जानकारी दे दी गई है, फिर भी बस चालक जगह जगह रुककर सवारी भर रहे है, जिससे आवागमन बाधित होता है तथा आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।  यह परमिट शर्तो के उल्लघंन के अंतर्गत आता है, इस कारण सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा निर्णय लिया गया है की कोई भी बस बिना स्टापेज रुककर सवारी नही भर सकती, ऐसा करते पाए जाने पर सख्ती के साथ कार्यवाही लगातार की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.