नर्मदापुरम।आबकारी वृत इटारसी शहर के एवं सेमरी हरचंद क्षेत्र अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन एवं कलेक्टर जिला नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना की जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतो के संबंध में कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी नर्मदापुरम अरविंद सागर के मार्गदर्शन में प्राप्त शिकायतो के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए आबकारी टीम ग्राम मिसरोद ग्राम में शिकायतकर्ता मोहन लाल यादव के हमराह अनावेदक के आधिपत्य वाली गुमटी पर पहुच कर अनावेदक को शिकायत की जानकारी देते हुए राधेश्याम केवट की गुमटी की तलाशी विधिवत रूप से ली गई। तलाशी में अनावेदक से 38 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद होने से आवेदक के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34( 1) का प्रकरण कायम किया गया ।वृत सुहागपुर के अंतर्गत आरोपी राकेश वंशकार उम्र 40 निवासी बाहरपुर सेमरीहरचंद के कब्जे से 12 पाव देशी शराब प्लेन के जप्त किए आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण कायम किया गया बरामद मदिरा की अनुमानित कीमत कुल 3500 रुपए /- आंकी गई ।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक के के पडरिया, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी उपस्थित रहे
*💫🌈50 पाव देशी शराब प्लेन जप्त*
September 10, 2024
0