नर्मदापुरम। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर शहर में दमोहनाका- रानीताल चौक -मदन महल चौक पर एलिवेटेड कोरिडोर (फ्लाई ओवर) के निर्माण कार्य के चलते दिनांक 16.06.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर को श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है जिससे यह गाड़ी श्रीधाम -कटनी-श्रीधाम स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी|
*🌈💫अधोसंरचना कार्य के चलते इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ ओरिजिनेट होंगी*
June 11, 2024
0