नर्मदापुरम ।स्थानीय जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सभागृह में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार के नेतृत्व में स्व सहायता समूह की महिलाओं की बैठक की। बैठक में जल संवर्धन के संबंध में जानकारी दी एवं ग्राम पंचायतों में समूह की महिलाओं को ग्राम में स्वच्छता एवं जल संवर्धन के कार्य में जन भागीदारी बढ़ाने एवं जन सहयोग से श्रमदान कर साफ सफाई एवं जल संवर्धन हेतु गतिविधियां करने के लिये अपेक्षा की अंत में सीईओ श्री सूत्रकार के द्वार जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। बैठक में जनपद पंचायत से ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, कैलाश कीर, नीरज सिंह, कविता पाठक सहित समूह की लगभग 40 महिलाओं की भागीदारी रही।
*🌈💫जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं की बैठक संपन्न*........*🌈💫सीईओ ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को जल संवर्धन के संबंध में जानकारी दी जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई*
June 11, 2024
0