नर्मदापुरम । पमरे भोपाल मंडल रेल चिकित्सालय, भोपाल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। आज सुबह "आरोग्य वाटिका" मंडल रेल चिकित्सालय, भोपाल (अस्पताल पार्क) में डॉक्टरों और स्टाफ के लिए एक सुबह की सैर और दौड़ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भी मिशन लाइफ के अंतर्गत आयोजित किया गया ताकि कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।पर्यावरण संरक्षण/मिशन लाइफ के तहत, चिकित्सालय के स्टाफ को पौधों का वितरण किया गया ताकि वे इन्हें अपने आवास पर रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकें।इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण/मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत, बायोमेडिकल कचरे के निपटान के संबंध में अस्पताल के स्टाफ को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अस्पताल में उत्पन्न कचरे का उचित प्रबंधन और निपटान सुनिश्चित करना था।यह सभी कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अजय डोगरा के निर्देशन में आयोजित किए गए।
*🌈💫पर्यावरण जागरूकता के सन्दर्भ में मंडल रेल चिकित्सालय, भोपाल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन*
June 11, 2024
0