नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति के दिशा निर्देशन मे एव डीडी पूजा नागले के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में पालक अधिकारी रामभरोस पाठक सहित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाड टीम ने डाॅग टीना के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और सामान्य वन मंडल नर्मदपुरम के अन्तर्गत रेल्वे स्टेशन वनखेड़ी महुआखेड़ा चौकी, फतेपुर नदीपुरा, वरगोंदी, में गांव वालों को समझाइस दी एवं जागरूक किया गया। रामपुर पिपरिया रोड किनारे सागर जिले राहतगढ़ बेरखेड़ी से मागने वाले नोना समाज से आए अस्थाई डेरा पर डॉग स्क्वायड द्वारा सर्चिंग कार्य एव जानकारी ली गईं। वन्य प्राणी सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों महिलाएं एवं पुरुषों को समझाइए दी गई।
*💫🌈 एसटीआर की डाॅग स्क्वाड टीम ने अस्थाई डेरो सहित रेल्वे स्टेशन पर चेकिंग की*
June 21, 2024
0