नर्मदापुरम।महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार व प्राचार्य के निर्देशानुसार क्रीड़ा विभाग एवं एन.सी. सी. तथा महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छत्राओं द्वारा दसवाँ विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया साथ ही छात्राओ द्वारा पोस्टर निर्माण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। सर्वप्रथाव सामूहिक मध्यप्रदेश गान किया गया। पतंजलि योगपीठ से प्रशिक्षित योगगुरु डॉ. दीपक चौधरी द्वारा विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम विधियों का अभ्यास कराया गया साथ ही उपस्थित समूह ने विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास प्राप्त करने के लिए योग की शक्ति को अपनाएँ। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि योग शास्त्रों के अनुसार योग का अभ्यास व्यक्तिगत चेतना को सार्वभौमिक चेतना के साथ जोड़ता है, जो मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति के बीच पूर्ण सामंजस्य का संकेत देता है। क्रीड़ाधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिस्ट ने कहा कि नियमित योग के माध्यम से, व्यक्ति अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है और विकास दर को मजबूत कर सकता है। पोस्टर निर्माण में प्रथम कु. श्रेया आरभी, द्वितीय कु. सुहानी बढ़क़ुर एवं तृतीय स्थान कु. हर्षिता कुशवाहा ने प्राप्त किया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु. वंदना मर्सकोले, द्वितीय कु. सानिया क़ुरैशी व श्रद्धा ठाकुर एवं तृतीय स्थान कु. प्राची यादव ने प्राप्त किया। मंच संचालन एवं आभार डॉ. शिरिष परसाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. श्री रविन्द्र कुमार चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, कु. तरुणा तिवारी, कु. प्रिया कलोसिया, कु, क्षमा वर्मा, कु. करिश्मा कश्यप, एन. आर. मालवीय राजेश कुशवाहा एवं छात्राएं उपस्थित थी।
*💫🌈विश्व योग दिवस का आयोजन*
June 21, 2024
0