Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈ईसीसी चुनाव 26 जून परिवर्तन संकल्प मीटिंग सम्पन्न*

 नर्मदापुरम/इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ तिरंगा झंडा यूनियन के महामंत्री अशोक शर्मा जी मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे भागीरथ मीना  संजय कैचे,कुंदन अगलावे, महाकाल कश्यप ,श्याम भाई राजेश यादव  योगेश चोरे ,गुलाब सरोदे  तरुण शुक्ला, संतोष दुबे सुनील तुकाराम ,मुज्जफर खान  की अगवाई में,, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य एवं एसबीएफ के मंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में युवाओं को लेकर ईसीसी चुनाव 26 जून परिवर्तन संकल्प मीटिंग आज शाम 5:00 बजे पी डब्ल्यूआई ऑफिस न्यू यार्ड में संपन्न हुई।जिसमें सैकड़ो की संख्या में ट्रैकमैन साथी उपस्थित रहें सर्वप्रथम राजेश गौर,मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सैकड़ो ट्रैकमैन साथियों को ईसीसी बैंक के बारे में बताया गया ईसीसी बैंक तिरंगा झंडा यूनियन के आठों प्रत्याशी आकाश यादव, दीपक वर्मा सौरभ पांडे ,अर्जुन , अभय उडलीकर ,अजय डागोरिया बबलू मीना ,वीरेंद्र बड़ोदिया ने सैकड़ो ट्रैकमैन साथियों काआभार  व्यक्त किया और 26 जून को होने वाले चुनाव में तिरंगा झंडा यूनियन को जिताने की अपील की सभा  में मिलन गुप्ता, संजय कैचे  एवं प्रीतम तिवारी ने भी संबोधित किया प्रीतम तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में यदि लाल झंडा  यूनियन ट्रैकमैन साथियों के बच्चों को कभी  नौकरी  नहीं देगी ,वह ट्रैकमैन साथियों का खून ,पीने वाली  यूनियन  है कर्मचारी को लोन के नाम पर  काले शिकंजे में कसने वाली यूनियन अपने बच्चों को ही नौकरी देगी रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को नौकरी नहीं देगी,गवाही की प्रथा समाप्त हो ऑनलाइन लोन की सुविधा हो इटारसी में एक शाखा खुले अन्य ज्वलंत  मुद्दों पर प्रीतम तिवारी ने प्रकाश डाला संजय कैचे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो ब्याज दर है उसे बिल्कुल न्यूनतम होना चाहिए जो सस्पेंस अकाउंट में पैसा पड़ा है वह रेलवे कर्मचारियों में बटना चाहिए वेस्ट सेंट्रल में मजदूर संघ के सभी प्रत्याशियों ने ट्रैकमैन साथियों का आभार व्यक्त किया उक्त जानकारी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.