नर्मदापुरम /जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन के मार्गदर्शन मे व एसडीओपी पराग सैनी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी देहात और उनकी टीम ने लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध में बताया गया कि फरियादिया किरण विसोरिया पति तेजराम उम्र 39 वर्ष निवासी मालाखेड़ी ने देहात थाना आकर रिपोर्ट की,मैं प्रियंका स्कूल के पीछे मालाखेड़ी मे रहती हूं। आंगन वाड़ी में कार्यकर्ता हूं।दिनांक 19/5/ 24 को रात्रि के लगभग 10:30 से 11:00 बजे मैं अपने देवर अभिषेक दिसोरिया के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम बछवाडा से अपने घर मालाखेड़ी आ रही थी। बाबई रोड पर टोल नाका के आगे बढ़े तभी पीछे तरफ से नीले काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर दो लड़के बैठे हुए थे। हमारे पास आए और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे लड़के ने मुझे गाल पर चांटा मारा और चाकू दिखाकर मेरे बाएं हाथ में टंगा बैग लेकर फरार हो गये। बैग में मेरे बच्चे के लोवर टी शर्ट एवं मेरा दुप्पटा व एक छोटा स्लेटी रंग का पर्स 800 रुपये , एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल ,भारत संजीवनी आयुर्वेद के बिल रखे थे,बैग छुड़ाकर फोरलेन तरफ भाग गए। इस मामले मे पुलिस ने रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 249/24 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।रिपोर्ट के तत्काल बाद एक पुलिस टीम का गठन वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा किया गया जिसमें थाना प्रभारी देहात, इटारसी पथरोटा डोलरिया शिवपुर,रामपुर गुर्रा व उनके थाना स्टाफ के साथ सयुक्त टीम का गठन कर मुखबिर सूचना व विवेचना के दौरान आए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी.सार्थक गौर पिता प्रेम नारायण गौर उम्र 21 साल निवासी बालागंज हाल चंदन नगर. राकेश पिता राधेश्याम उम्र 22 साल निवासी ग्राम तमचरू थाना बाबई को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया व वारदात में लूटा गया मशरूका व इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल व चाकू बरामद किया गया ।
*💫🌈महिला को थप्पड मारकर, चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*
May 23, 2024
0