नंर्मदापुरम। अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्रालियो को तहसीलदार देवशंकर धुवॅ ने सतरस्ते के समीप से पकडा।दोनो ट्रेक्टर ट्रालियो को जब्त कर कोतवाली थाने मे खडा कराया गया है।गौरतलब रहे कि जहा बंद खदानो से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन बंद है।वही रेत माफियाओ ने अब ट्रेक्टर ट्रालियो से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करना शुरू कर दिया है। जिस पर शहरी तहसीलदार ने दो ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर कोतवाली थाने में खडा कराया है।ज्ञातव्य रहे है कि कुछ वर्ष पहले जिला मुख्यालय मे पदस्थ रहे अधिकारियो ने रेत चोरी रोकने रेत माफियाओ के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कराना शुरू किया था तो रेत चोरी पर विराम भी लग गया था।लेकिन अब रेतचोरो के हौसले बुलंद हैं। क्योकि अब रेतचोरो पर चोरी का अपराध दर्ज ना कराकर प्रशासन ,मात्र जुर्माना की कारवाई कर इतिश्री कर रहा है।इस कारण से अब रेत माफियाओ के हौसले बुलंदी पर है।और प्रशासन को नाक चिढाते दडेगम ट्रेक्टर ट्रालियो से रेत की चोरी कर रहे है।
*💫🌈तहसीलदार ने की कार्यवाही, अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त, कोतवाली थाने मे खडे करवाये ट्रेक्टर ट्राली*
May 23, 2024
0