नर्मदापुरम /सिवनीमालवा ।भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर भगवान परशुराम के भव्य चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन दिन शुक्रवार को राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में हुआ । दिन शुक्रवार की शाम को भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर पहुंची । जिसके बाद प्रवीण पाणिकर और राजा तिवारी द्वारा मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात करवाई गई । कार्यक्रम की शुरुवात भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकृष्ण शर्मा द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डॉक्टर अंबर तारे पहुंचे । विगत तीन दिन महिला मंडल की अध्यक्ष चंचल शास्त्री के नेतृत्व में हुए महिला मंडल के कार्यक्रमों के इनाम वितरण कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा मंच पर किया गया जिसमे विभिन्न समाज में गौरांवित करने वाले नमो का सम्मान किया गया । वही सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विकास पाठक की अध्यक्षता में राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर के ट्रस्टी अवधेश तिवारी द्वारा श्री परशुराम जी के मंदिर बनाने के लिए जगह देने की घोषणा की गई । जिसका जल्द भूमि पूजन करने का संकल्प मंच पर से लिया गया । वही मंदिर निर्माण के लिए प्रवीण अवस्थी द्वारा 1 लाख रुपए की प्रथम राशि देने की घोषणा की गई । ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विकास पाठक ने बताया कि 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हमने समाज के सभी लोगों की सहायता करने की कोशिश की समाज को आगे ले जाने का प्रयास किया। जिसमें सभी ब्राह्मण समाज के लोगों का साथ भी मिला इसके बाद विकास पाठक द्वारा अपना कार्यकाल की समाप्ति की घोषणा की गई ।वहीं विकास पाठक ने बताया कि आगामी अध्यक्ष की घोषणा सर्व सहमति से विचार विमर्श करके की जाएगी। जिसके लिए 19 मई को समाज की बैठक शाम 4 बजे राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में बुलाई गई है । मंच संचालन प्रवीण पाणिकर और राजा तिवारी द्वारा किया गया ।
*💫🌈भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन*........*💫🌈राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में बनेगा भगवान परशुराम का विशाल मंदिर*
May 12, 2024
0