Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈पमरे के 20 स्टेशनों पर कम्प्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सुविधा उपलब्ध*

नर्मदापुरम । पश्चिम मध्य रेलवे में कंप्यूटराइज्ड डिजिटल तकनीकी को बढ़ावा दिया जा रहा है। महा प्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के प्रयासों से पश्चिम मध्य रेल में भी कम्प्यूटरीकृत तकनीकी का विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में पार्सलों की बुकिंग कम्प्यूटरीकृत पार्सल प्रबंधन प्रणाली (पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम) से की जा रही है। रेलवे में पार्सल प्रबंधन प्रणाली का प्रमुख उद्देश्य पार्सल यातायात में वृद्धि करके पार्सल आय को बढ़ाना, पार्सल जगह का अधिकतम उपयोग, दावों को कम करना, कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना एवं ग्राहक संतुष्टि में सुधार लाना है। पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों पर 20 रेलवे स्टेशनों पर पार्सल प्रबंधन प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है।  पमरे के भोपाल मण्डल पर 7 स्टेशनों पर --भोपाल, बीना, इटारसी, हरदा, अशोक नगर, गुना एवं संत हिरदारामनगर में पीएमएस सुविधा उपलब्ध है। जबलपुर मण्डल में   10 स्टेशनों -- जबलपुर, कटनी, कटनी मुड़वारा, कटनी साउथ, सतना, रीवा, दमोह, सागर, नरसिंहपुर एवं गाडरवारा स्टेशनों पर पीएमएस सेवा उपलब्ध है।इसके अलावा कोटा मण्डल पर कोटा, सवाई माधोपुर एवं भरतपुर स्टेशनों पर पीएमएस  सेवा उपलब्ध है।इस प्रणाली से पार्सल यातायात एवं लगेज को ट्रैक करना काफी आसान हो गया है। सामान लोड होते ही बुक करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर मेसेज आता और गंतव्य पर पहुँचने की भी जानकारी प्राप्त होती है। पार्सल प्रबंधन प्रणाली से रेल कर्मचारियों को भाड़े (Freight) की ऑटोमेटिक गणना और मानवीय गलतियों में कमी होगी तथा ग्राहकों को परिवहन के दौरान पार्सलों के वर्तमान स्थिति की सटीक जानकारी और साथ ही बुकिंग एवं वजन में कम समय लगेगा। पार्सल की सम्पूर्ण जानकारी को वेबसाइट www. parcel.indianrail.gov.in  पर भी उपलब्ध है। 
       

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.