नर्मदापुरम। कलेक्टर,सुश्री सोनिया मीना द्वारा पचमढ़ी में साडा का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा साडा के आय व्यय, निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें न्यू होटल के रेनोवेशन, कार्यालय भवन का रेनोवेशन, धर्म शाला में स्थित दूध डेयरी भवन का उन्नयन करने को कहा, नीरज श्रीवास्तव द्वारा साडा पचमढी की समस्त समपत्तियों की जानकारी दी गई।कार्यालय में समीक्षा उपरांत साडा के उधयान का भ्रमण कर आम, लीची एवं अन्य फलों का नीरीक्षण किया गया।कलेक्टर द्वारा लीची का पौधरोपण भी किया गया। इसके उपरांत झील, सूर्य नमस्कार उधान का निरीक्षण भी किया गया, समीक्षा बैठक में नीरज श्रीवास्तव, सीईओ, कैलाश गुर्दे, उपयंत्री, राजेश दीवान, आई जे खान,अब्दुल रईस, अमजद खान उपस्थित रहे।
*💫🌈कलेक्टर ने पचमढ़ी में साडा का निरीक्षण किया*
May 12, 2024
0