Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈उद्यानिकी विभाग के मालियों ने किया प्रदर्शन, प्रशासन को ज्ञापन सोपा*


नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच जिला शाखा नर्मदापुरम के नेतृत्व में  उद्यानिकी विभाग के मालियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों की समर्थन में उद्यान की विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करके प्रशासन  का ध्यान आकर्षण किया ।तथा जिला प्रशासन को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सोपा ।प्रदर्शन में सुकमन धुर्वे अशोक कहार सुपीयार उईके सुशील उईके अनिल उईके बलदेव यादव मेघा कुमरे सुंदर मालगांव धर्मशा कोठारी मालवीय दिलीप सरयाम नन्नू लाल कुशवाहा विजय पाल दिनेश कुशवाहा सुरेंद्र कुमार नवरे मेरु भल्लवी गणेश ठाकुर हरे  सिंह ठाकुर विनोद ठाकुर बल्लू मेहरा संध्या मेहरा सुमन बाई मेहरा राम भाई कुशवाहा राधाबाई कुशवाहा सुमन भाई कुशवाहा सुखिया बाई धुर्वे गिरजाबाई टीकम शांति बाई इनवाती आदि सैकड़ो माली शामिल थे।मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि उद्यानिकी विभाग के मालियों को माह की प्रथम 1 तारीख से 5  तारीख के बीच वेतन भुगतान करने स्थाई कर्मी मालियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने अकुशल एवं अर्ध कुशल दैनिक दैनिक वेतन भोगी मालियों को कुशल श्रमिक का वेतन भुगतान करने पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने शासकीय अवकाशों का लाभ देने की मांग का ज्ञापन जिला प्रशासन को मालियों ने सोपा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.