नर्मदापुरम। प्रत्येक वर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में नर्सों के अमूल्य योगदान का सम्मान और सराहना करना है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे, आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।इस अवसर पर दिनांक 12.05.2024 को मण्डल रेल चिकित्सालय भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर माला पहना कर किया गया। और दीप प्रज्ज्वलित कर समस्त नर्सिंग स्टाफ ने उनके आदर्शो पर चलने की शपथ ली ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजय डोगरा,अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रचना श्रीवास्तव, समस्त चिकित्सक, सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती ललिता लाल एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस की थीम "Our Nurses, Our Future" "हमारी नर्सेज, हमारा फ्यूचर" है।
*💫🌈मण्डल रेल चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस का आयोजन*
May 12, 2024
0