Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम् द्वारा अंतर्राष्टीय नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया*

नर्मदापुरम।सोमवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र नर्मदापुरम् में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम् द्वारा अंतर्राष्टीय नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा, विशेष अतिथि डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौड, कार्यक्रम के अध्यक्ष जिले के मुख्य चिकिासा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ दिनेश दहलवार एवं अतिथि के रुप में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ आर सी प्रजापति उपस्थित रहें।सर्व प्रथम सभी अतिथियो एवं नर्सिंग ऑफिसर्स पर प्रवेश द्वार में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा पुष्प वर्षा की गई। उसके उपरांत सभा कक्ष में सभी ने स्थान ग्रहण किया फिर समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर नर्स फ्लोरंस नाइटेगल के छायाचित्र के समक्ष कैंडल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सिस्टर फलारेंस नाइटेगल के जीवनी पर कार्यकम प्रभारी गणेश उपरारिया मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ नर्मदापुरम द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा सभी वार्ड प्रभारी नर्स को सम्मान स्वरूप उपहार कलेक्टर द्वारा दिया गया।जिसे चिकित्सालय के अपने अपने वार्ड में लगाने की अपील की गई। मुख्य अतिथि जिले की कलेक्टर द्वारा संदेश दिया गया कि चिकित्सालय में सभी का कार्य अच्छा एवं सराहनीय है। अपने कार्य को और अच्छा करने का प्रयास करें इसे केवल नौकरी ना समझे इसे मानव सेवा के रूप में करें क्योंकि डॉक्टर और नर्स दौ ऐसे लोग है जिन्हे व्यक्ति जीवंत पर्यंत याद रखता है। महोदया ने स्वयं की एक घटना का भी उदाहरण दिया जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हृदय पटल पर अंकित हो गया साथ ही विशेष अतिथि डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर प्रभारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने भाषण से स्वास्थ्य विभाग की तारीफ की और कहा कि मैं उम्मीद करती हूँ कि आगे भी आप और सराहनीय कार्य करते रहेंगे जहाँ कोई भी परेशानी हो मदद का आश्वासन दिया। इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार द्वारा सभी को अपने अपने दायित्वों को समझने और उन पर कार्य करने की अपील की गई । कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफीसर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, अमित परसाई सचिव मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा संघठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जिले के समस्त संघठनों के पदाधिकारी पं. रविशंकर दुबे, अध्यक्ष संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष  प्रवीण पटैल, जिला अध्यक्ष दिनेश होंडा, सचिव अमित परसाई, कोषाध्यक्ष अमित डेहरिया, कार्यक्रम प्रभारी गणेश उपरारिया, विवेक पटवा, प्रकाश डेहरिया,  संजीव दुबे, सतीश पटेल, पंकज सोनकिया, शंकर कीर श्रीमति अनामिका वर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यकम का आभार चिकित्सालय की सीनियर नर्सिंग ऑफीसर श्रीमति दुलारी डेहरिया द्वारा व्यक्त किया गया।जिले में समस्त तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा तहसील इटारसी में दिनांक 14 मई को नर्सिंग दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा। संघठन द्वारा समस्त तहसील एवं ब्लॉकों पर नर्सिंग ऑफीसर को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान किये गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.