Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫स्प्रिंगडेल्स स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा*

नर्मदापुरम। शाला परिवार के लिए बड़े गर्व का विषय है कि आज सीबीएसई  द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम वर्ष 2023 -24 में शाला का कक्षा बारहवीं एवं दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा जिसमें विद्यालय के कक्षा बारह के विद्यार्थियों में आस्था चौहान 92.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहीं जिन्होनें (कम्प्युटर साइंस 98%, कैमिस्ट्री 95%, फ़िज़िक्स 90%) अंक प्राप्त किए। एवं प्रखर पाठक ने 91.8% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया (जिन्होनें गणित 95%, कैमिस्ट्री 93% एवं फ़िज़िकल एडुकेशन में 93% अंक प्राप्त किए वहीं तृतीय स्थान सुमित कुमार झा 88%  (इंग्लिश 96%) नें प्राप्त किए। अनुष्का पांडे 81.8%, मान्या अग्रवाल 80.2%, एवं जीव विज्ञान संकाय में तपस्या पलोहिया 75.6% अंक लेकर प्रथम रहीं (म्यूजिक 92%)। पयोशनी नायक 75.2%, प्रिया हरियाले 74. 2% ।  कॉमर्स संकाय में अनुश्री गौर 79.8% के साथ प्रथम (म्यूजिक 92%) रहीं एवं तनु अग्रवाल ने 79.4% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा दस क़े छात्र-छात्राओं में क्रमश: वेद प्रताप सिंह 94.4% (सोशल साइन्स – 98%, मैथ्स 95%, साइन्स 94%, हिन्दी – 90%) एवं प्रियांश गौर 94.4% (मैथ्स 99%, सोशल साइन्स 95%, साइन्स 93, हिन्दी 93%) प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। एवं अथर्व उपाध्याय 94% श्रेया दुबे 93.2% शुभ्रा गौर 93%, आरुष गुप्ता 92.8%, यथार्थ सिंह चौहान 92.4% अनिरुद्ध खले 92.4% साक्षी साहू 91.4%, कनीज जहेरा 90.4% अंक अर्जित कर शाला का गौरव बढ़ाया है। शाला में कक्षा दसवीं में 90% से ऊपर 9 विद्यार्थी, 80% से ऊपर 32 विद्यार्थी, 60% से ऊपर 70 विद्यार्थी रहे। शाला के डायरेक्टर डॉ आशीष चटर्जी, सुभाशीष चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, उपप्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया एवं जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी सहित समस्त शाला परिवार तथा माता पिता द्वारा सभी विद्यार्थियों को उनके आने वाले भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं तथा बधाइयां दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.