नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकरी उड़नदस्ता टीम द्वारा इटारसी स्टेशन क्षेत्र में अबैध रूप से मदिरा पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । कार्यवाही में एक आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 36 अ का प्रकरण कायम किया गया । एवम नाला मोहल्ला क्षेत्र में दबिश दविश देकर 950 किलोग्राम लहान जप्त किया गया । पिपरिया क्षेत्र के ग्राम दहलवाडा में कार्यवाही में 20 लीटर कच्चीहाथ भट्टी शराब एवं 350 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया ।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 04 प्रकरण कायम किया गया। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 134600 /- रुपये है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता टीम के आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार ,के के पडरिया,आबकारी आरक्षक मदन रघुवंशी , धर्मेंद्र बारंगे, अखंडे का सराहनीय योगदान रहा |
*🌈💫अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही 1300 किलोग्राम महुआ लहान सहित 20 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब जप्त*
May 19, 2024
0