नर्मदापुरम। रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़ अमृतसर सचखण्ड एक्सप्रेस दिनांक 19.05.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया जिसके चलते गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ सचखण्ड एक्सप्रेस दिनांक 21.05.2024 को रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
*🌈💫सचखण्ड एक्सप्रेस रहेगी निरस्त*
May 18, 2024
0