नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी में पदस्थ रेंजर नवल सिंह चौहान की विदाई समारोह ऐतिहासिक बन गया ।अभी तक किसी भी कर्मचारी का ऐसा सेवा निवृत्ति समारोह नहीं हुआ होगा जिसमें पूरे जिले भर से पचमढ़ी बनखेड़ी सोहागपुर बाबई बागरा नर्मदापुरम इटारसी केसला भोपाल सहित अन्य जगह से भारी संख्या में लोग पहुंचे । भावुक होते हुए रेंजर नवल सिंह चौहान को उनके सफलतम 40 वर्ष के सेवा कार्यकाल पूर्ण करने के लिए के लिए विदाई दी ।श्री चौहान ने अपना पूरा कार्यकाल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ही पूरा किया। बारासिंघा को कान्हा से लाकर बोरी में बाड़े में रखना उनका संरक्षण करना, एवम टाइगर रिजर्व से वन ग्रामों का विस्थापन सफलतापूर्वक कराया ।जिसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया था। वही केंद्र सरकार ने भी सर्वश्रेष्ठ विस्थापन मानते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित किया था। विदाई समारोह में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे , उपसंचालक संदीप फेलोज , सेवानिवृत्त ऐ के मिश्रा , सहायक संचालक विनोद वर्मा,आशीष खोबरा गड़े ,अंकित जामोद ,राजीव श्रीवास्तव संदेश माहेश्वरी , सेवानिवृत्त एसडीओ मधुकर चतुर्वेदी एव आर के चौरे, एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी इटारसी बुंदेला जी एव नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, तथा परिक्षेत्र अधिकारी आर बी पाठक,निशांत डोशी,विजय वारसकर, दुर्गेश विशेन, उमेश मारू, सुनील पंद्रे एव श्रीवास्तव, धरमपुरी, सेवानिवृत अब्दुल्ला खान, के एल मंडराई , एस के शुक्ला, हरदा एव नर्मदापुरम से आए अन्य परिक्षेत्र अधिकारी , तथा वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की नवल चौहान ने हमेशा अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया है हमारे द्वारा जो भी दायित्व उन्हें सोपे गए वह उन्होंने सफलतापूर्वक निभाया शासकीय दिशा निर्देशों का उनके द्वारा सत्य प्रतिशत पालन किया गया। समस्त अतिथियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए श्री चौहान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
*☄️💫रेजंर के सेवानिवृत समारोह मे सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग*....*🌈💫कर्मचारियों ने रेंजर को विदाई*
March 01, 2024
0